कश्मीर में भी मना जन्माष्टमी का पर्व, पहली बार श्रीनगर की सड़कों पर दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की तस्वीर
ABP News
कश्मीर की सड़कों पर पहली बार जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की तस्वीर भी देखने को मिली. कश्मीरी पंडितों ने शहर में एक जुलूस निकाला जिसमें मुस्लिम और हिंदू दोनों ने भाग लिया.
श्रीनगर: सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. जम्मू कश्मीर में भी लोगों ने जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. लेकिन इसमें खास बात यह रही कि कभी आतंकवाद का गढ़ माने जाने वाले उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में 32 साल के बाद आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित लाल और भगवा झंडे लहराते हुए दिखे. कश्मीरी पंडितों ने जन्माष्टमी मनाने के लिए हंदवाड़ा शहर से मार्च किया. इतना ही नहीं कश्मीर की सड़कों पर पहली बार जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की तस्वीर भी देखने को मिली. कश्मीरी पंडितों ने शहर में एक जुलूस निकाला जिसमें मुस्लिम और हिंदू दोनों ने भाग लिया.More Related News