![कश्मीर में भारी बर्फ़बारी और बारिश से उजड़े सेब के बाग़, फ़सल हुई तबाह](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12610/production/_121208257_apple-kashmir-1-ani.jpg)
कश्मीर में भारी बर्फ़बारी और बारिश से उजड़े सेब के बाग़, फ़सल हुई तबाह
BBC
बीते शुक्रवार से ही पूरी कश्मीर घाटी में ज़ोरदार बारिश के बाद जमकर बर्फ़बारी हुई जिससे सेब की फ़सल को नुक़सान पहुंचा है.
रविवार की सुबह शाबिर अहमद डार अपने इलाके के दूसरे सेब के बाग़ के मालिकों की तरह ही बर्फ़बारी से हुए नुक़सान को देखने गए तो उनके सेब बाग़ में हर तरफ़ मायूसी और तबाही का मंज़र था. बाग़ के अंदर कहीं पेड़ उखड़े थे तो कहीं टहनियां टूटी बिखरी थीं.
बीते एक महीने से डार अपने सेब के बाग़ानों से फल उतार रहे थे और अभी एक हज़ार पेटियों के लायक सेब उतारे जाने बाक़ी थे. एक हज़ार पेटियों के नुक़सान की रक़म क़रीब-क़रीब 11 लाख बनती है.
डार और उनके परिवार को अपने इन बाग़ों से चार से पांच हज़ार पेटियों की पैदावार होती है.
डार कहते हैं, "मैंने अपने बाग़ को देखा तो ज़बरदस्त झटका लगा. अब दोबारा बाग़ में जाने का दिल नहीं कर रहा है. सबसे अधिक दुःख तो इस बात का है कि दरख़्त टूट गए हैं. अब उनको फिर से तैयार करने में वर्षों लगेंगे. पूरे साल हम किसान अपने बाग़ों को बच्चों की तरह पालते हैं. यह सब कुछ जो आज हुआ, बहुत बड़ा नुक़सान है. अब वर्षों इस की भरपाई नहीं हो सकती है."