कश्मीर में पंडितों और सिखों की हत्या से पसरा खौफ़, कई परिवार कर रहे हैं पलायन
BBC
साल 2000 के दशक के शुरुआती दौर के बाद से कश्मीर में रहने वाले सिख और हिंदू अल्पसंख्यक आज शायद सबसे गंभीर असुरक्षा के दौर से गुज़र रहे हैं.
2000 के दशक के शुरुआती दौर के बाद से कश्मीर में रहने वाले सिख और हिंदू अल्पसंख्यक आज शायद सबसे गंभीर असुरक्षा के दौर से गुज़र रहे हैं.
हाल में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में इन दो अल्पसंख्यक समुदायों के कम से कम 50 लोगों की हत्या कर दी गई है.
हाल में कश्मीर में चार ग़ैर मुसलमानों समेत सात आम नागरिकों की हत्या हुई जिसके बाद ये डर फैलने लगा कि कहीं घाटी में एक बार फिर 1990 के दशक जैसी स्थिति न पैदा हो जाए.
उस दौर में हज़ारों की संख्या में कश्मीरी पंडित घाटी में अपना घर-बार छोड़कर पड़ोसी राज्यों में जा बसे थे.
साल 1990 में घाटी में चरमपंथ बढ़ने के बाद केवल 800 कश्मीरी पंडितों के परिवार ही ऐसे थे जिन्होंने यहां से न जाने का फ़ैसला किया.