कश्मीर में जो हो रहा, वो मोदी सरकार की नाकामी हैः असदुद्दीन ओवैसी
The Quint
Asaduddin Owasi/AIMIM चीफ असदुद्दीन औवसी ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, वो मोदी सरकार की नाकामी है.
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तेल की कीमतों, चीन और जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में 9 सैनिक शहीद हो गए या बिहार के लोगों की टारगेटेड किलिंग्स, ये मोदी सरकार की नाकामी है. ADVERTISEMENTपाकिस्तान चीन पर घेराहैदराबाद में एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा, ''भारत के वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) 2 चीजों पर जुबान नहीं खोलते, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, पर वो कुछ नहीं बोलते. चीन हमारे मुल्क में घुसकर बैठक गया है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं.''हमारी फौज के 9 बहादुर जवान शहीद हो गए और 4 तारीख को इंडिया-पाकिस्तान का टी-20 होगा. पाकिस्तान कश्मीर में भारत के लोगों के साथ टी-20 खेल रहा है. बिहार के गरीब काम करने वालों कत्ल हो रहा है. टारगेटेड किलिंग्स हो रही हैं. इंटेलिजेंस क्या कर रहा है, आईबी अमित शाह क्या कर रहे हैं?कश्मीर के हालात पर ओवैसीओवैसी ने कहा कि कश्मीर में हथियार आ रहे हैं, पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, ये कौन सा सीजफायर किया है आपने? उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने पर सरकार ने कहा था कि कश्मीर में सब खत्म हो गया, लेकिन कुछ खत्म नहीं हुआ. कश्मीर में जो हो रहा है वो मोदी सरकार की नाकामी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...