कश्मीर में जारी है टारगेट किलिंग, बिहार के गोलगप्पे वाले समेत दो लोगों की आतंकियों ने की हत्या
ABP News
Kashmir News: कश्मीर घाटी में आतंकवादी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर और पुलवामा में आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों गैर-कश्मीरी मजदूर हैं.
Kashmir News: कश्मीर घाटी में आतंकवादी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर और पुलवामा में आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों गैर-कश्मीरी मजदूर हैं. कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में अरविंद कुमार साह की हत्या कर दी, जो बिहार के निवासी हैं. वहीं आतंकियों के एक अन्य हमले में पुलवामा में उत्तर प्रदेश के सगीर अहमद गंभीर रूप से घालय हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी गई है.
बिहार के बांका जिले के रहने वाले 30 वर्षीय अरविंद कुमार साह को आतंकवादियों ने शनिवार शाम को श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर गोली मारी. साह की मौके पर ही मौत हो गई. वे यहां गोलगप्पा बेचते थे. वहीं, अन्य घटना में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और पेशे से कारपेंटर सगीर अहमद को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में अस्पताल में अहमद की मौत हो गई.