कश्मीर में गर्मी का कहर जारी, डल झील का पानी खराब होने की आशंका के चलते शिकारा चलाने वाले परेशान
ABP News
श्रीनगर में जहां गुरुवार को पारा 34.7 डिग्री सेल्सियस के पार गया तो वही क़ाज़ीगुंग में गर्मी ने 31 साल पुराना रिकॉर्ड टोड़ दिया. 1990 में 6 जून को क़ाज़ीगुंग में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था जो आज 34.3 डिग्री तक पहुंच गया.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में पड़ रही भीषण गर्मी से फिलहाल लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है. पिछले 4 दिनों से लगतार बढ़ते पारे ने लोगों के सामने कई समस्याए खड़ी कर दी हैं. कहीं ज़्यादा गर्मी के कारण पानी सूख गया है तो कई इलाकों में पहाड़ी, नदी, नालों में ज़्यादा पानी आने लगा है. श्रीनगर में जहां गुरुवार को पारा 34.7 डिग्री सेल्सियस के पार गया तो वही क़ाज़ीगुंग में गर्मी ने 31 साल पुराना रिकॉर्ड टोड़ दिया. 1990 में 6 जून को क़ाज़ीगुंग में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था जो आज 34.3 डिग्री तक पहुंच गया.More Related News