
कश्मीर: मंगलवार को ईद की खरीदारी के लिए कोरोना नियम तोड़ते नजर आए लोग, पुलिस ने बढ़ाई पाबंदी
ABP News
कश्मीर में मंगलवार को ईद की खरीदारी के लिए लोग कोरोना नियम तोड़ते नजर आए. बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने डंडे से खदेड़ा. इसके साथ सही कई लोगों को बाहर निकलने का कारण भी पूछा गया. पुलिस ने अब जगह जगह सख्त पाबंदियां लगा दी हैं.
कश्मीर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस समय प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि, मंगलवार को ईद की खरीदारी के लिए लोग नियम तोड़ते नजर आए. बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने डंडे से खदेड़ा. इसके साथ सही कई लोगों को बाहर निकलने का कारण भी पूछा गया. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब जगह जगह सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ को खत्म करने के लिए बाजारों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ साथ लोगों को घर से ना निकलने के भी निर्देश दिए गए हैं. मंगलवार को ईद की खरीदारी को लेकर सड़कों पर जाम जैसे हालात बने रहे. ट्रैफिक पुलिस को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 6 से 10 बजे तक बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखी, जिसकी वजह से पुलिस को आगे आकर उन्हें घर वापस लौटने के लिए कहा गया.More Related News