
कश्मीर दौरे पर भावुक राहुल गांधी, बोले- मेरे अंदर भी कश्मीरियत है, की पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग
ABP News
जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी एक कार्यक्रम के दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने कहा किमेरे अंदर भी कश्मीरियत है.
श्रीनगरः लंबे अंतराल के बाद कश्मीर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिनों के दौरे में कश्मीर की जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश की. जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और चुनाव करवाने की मांग के साथ ही राहुल गांधी ने कहा थोड़ी कश्मीरियत मेरे अंदर भी है क्योंकि उनके पूर्वजों का घर कश्मीर में ही था. अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में राहुल गांधी की यह पहली यात्रा है. दौरे के दूसरे और अंतिम दिन राहुल गांधी ने सुबह प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में पूजा की और इसके बाद हजरतबल दरगाह गए. इसके बाद श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के नए दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने भावुक अंदाज में भाषण की शुरूआत की.More Related News