कश्मीर घाटी के सभी 15 स्टेशन रेल वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े, गोयल बोले- डिजिटल इंडिया के लिए...
NDTV India
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, ‘‘आज, विश्व वाई-फाई दिवस पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर और 14 अन्य स्टेशन दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्कों में से एक का हिस्सा हो गए हैं. इससे देश में 6,000 से ज्यादा स्टेशन जुड़े हुए हैं.’’
कश्मीर घाटी (Kashmir) में श्रीनगर समेत सभी 15 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) को भारतीय रेल के वाई-फाई नेटवर्क से जोड़ा गया है. मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है. बयान में कहा गया है कि रेलवायर वाई-फाई बारामूला, पट्टन, मझोम, बडगाम, श्रीनगर, पंपोर, काकापोरा, अवंतीपुरा, पंजगाम, बिजबेहरा, अनंतनाग, सदुरा, काजीगुंड और बनिहाल स्टेशनों पर उपलब्ध है.More Related News