कश्मीर के कबाब दुकानदार की तस्वीर ने जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
BBC
देवदत्त चक्रवर्ती ने श्रीनगर में वाज़वान कबाब बनाते हुए एक दुकानदार को अपने कैमरे में कैद किया जिसके बाद उन्हें ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है
भारत में तंदूर पर कबाब बनाते एक दुकानदार की तस्वीर ने खाने से जुड़ी तस्वीरों की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हासिल किया है.
देवदत्त चक्रवर्ती की धुएं से भरी जगह पर काम करते एक स्ट्रीट फूड विक्रेता की तस्वीर के लिए पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है.
देवदत्त चक्रवर्ती ने ये तस्वीर भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में ली थी. उन्होंने इस तस्वीर को कबाबियाना का नाम दिया है.
उन्होंने रात को भीड़भाड़ वाली सड़क पर तस्वीर को लिया था जहां दुकान वालों ने वाज़वान कबाब और दूसरे स्ट्रीट फूड बनाने के लिए तंदूर में कोयला जला रखा था.
पुरस्कार संस्थापक और निदेशक कैरोलाइन केन्योन कहती हैं, ''आज की दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा हम प्यार के लिए आराम की जरूरत महसूस करते हैं.''