कश्मीर के अनंतनाग में बने Devi Bhargshika मंदिर में तोड़फोड़, पवित्र प्रतीक चिह्न में लगाई गई आग
Zee News
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग इलाके में एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग इलाके में एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है. कट्टरपंथियों ने मंदिर पर हमला कर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और देवी भार्गशिका (Devi Bhargshika) के पवित्र प्रतीक चिह्न को जला दिया.
कश्मीर (Kashmir) में श्री माता भार्गशिका मंदिर (Shri Mata Bhargshika Temple) में तोड़फोड़ की घटना पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अफसोस व्यक्त किया है. महबूबा ने ट्वीट कर कहा, 'मट्टन के माता मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से दुखी और परेशान हूं. यह समय है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाईयों को फिर से सुरक्षा का अहसास दिलाएं. अनंतनाग के एसएसपी और डीसी से आग्रह है कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई करें.'