कश्मीर की सियासत में ‘नफरत का जहर’ घोलने के लिए ब्रिटेन की डिवाइड एंड रूल नीति जिम्मेदार : चीन
NDTV India
हांगकांग और मानवाधिकार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चीन और ब्रिटेन के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने ‘कश्मीर: ब्रिटिश साम्राज्य के ताज की मणि में दरार’ नाम से यह लेख प्रकाशित किया है.
चीन (Kashmir China Policy) ने कश्मीर मुद्दे को लेकर ब्रिटेन की औपनिवेशिक नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना साधा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को आधिकारिक मीडिया बयान को ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया दी. इसमें ब्रिटेन के उपनिवेशवादियों को ‘बांटों और राज करो' नीति के जरिये कश्मीर (India Pakistan Kashmir dispute) की राजनीति में ‘नफरत का जहर' घोलने का जिम्मेदार ठहराया गया है. दिलचस्प बात ये है कि हांगकांग और मानवाधिकार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चीन और ब्रिटेन के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने ‘कश्मीर: ब्रिटिश साम्राज्य के ताज की मणि में दरार' नाम से यह लेख प्रकाशित किया है.More Related News