
कश्मीर का मुद्दा यूएनएचसीआर में उठाने पर भारत ने पाकिस्तान और ओआईसी को दिया जवाब
BBC
युक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स कमीशन में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) पर जवाब दिया है.
संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स कमीशन में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और 'ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन' (ओआईसी) पर कड़ा जवाब दिया है.
भारत ने कहा है कि ओआईसी इतना बेबस हो गया है कि उसने खुद को पाकिस्तान के पास गिरवी रख दिया है.
यूएनएचसीआर के 48वें सत्र में भारत ने कहा कि पाकिस्तान को दुनिया में एक ऐसे देश के तौर पर जाना जाता है जो खुलेआम आंतकवादियों को ट्रेनिंग, पैसा और हथियार मुहैया कराता है. इनमें वो आंतकवादी भी शामिल हैं जिनपर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखे हैं. पाकिस्तान ये सब अपनी सरकारी नीति के तौर पर करता है.
जिनेवा में भारत के परमानेंट मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी पवन बाधे ने भारत की तरफ़ से यूएनएचसीआर में ये जवाब दिया है.
कश्मीर पर पाकिस्तान और 'ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन' की टिप्पणियों पर जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत ने कहा कि उसे पाकिस्तान 'जैसे नाकाम देशों' से सबक लेने की कोई ज़रूरत नहीं हैं जो आतंकवाद का केंद्र और मानवाधिकार का उल्लंघन करते हैं.