कश्मीर: अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद कश्मीरी पंडित परिवार के घर बनवाने के दावे का सच- फ़ैक्ट चेक
BBC
सोशल मीडिया और एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक कश्मीरी पंडित परिवार कश्मीर में अपना घर बनवा रहा है और यह अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के कारण ही संभव हो पाया है.
5 अगस्त 2021 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो साल पूरे हो गए हैं. बीते कुछ दिनों से लोग सोशल मीडिया पर इन दो सालों में क्या बदला है, इसे लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. बीबीसी को सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें ऐसी मिलीं जिन्हें लोग शेयर करके ये दावा कर रहे हैं कि एक कश्मीरी पंडित परिवार कश्मीर में अपना घर बनवा रहा है और यह अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के कारण ही संभव हो पाया है. दावा नंबर 1- घाटी में एक कश्मीरी पंडित परिवार की वापसी, जो 370 के ख़त्म होने से मुमकिन हुआ सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा करते हुए 26 जुलाई को कश्मीर के बीजेपी नेता एजाज़ हुसैन ने ट्विटर पर लिखा, "कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले मेरे दोस्त ने आज बलहामा में अपने घर का भूमिपूजन किया. मैं उनको नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं. सभी कश्मीरी पंडितों से मेरा निवेदन है कि कश्मीर आएं और यहां सुरक्षित महसूस करें. प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया जिन्होंने 370 ख़त्म करके सुरक्षित माहौल मुहैया कराया." देखते ही देखते इस तस्वीर को खूब शेयर किया जाने लगा और इसके साथ कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि यह कश्मीर से अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद ही संभव हो सका. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी दावा कर डाला कि कश्मीरी पंडित परिवार 30 साल बाद कश्मीर में वापस आ सका है और यह अनुच्छेद 370 के खत्म होने से ही मुमकिन हुआ है.More Related News