
कश्मीरी पंडितों पर फिर बहस तेज़ लेकिन सरकारों ने अब तक किया क्या है?
BBC
साल 1990 के बाद आर्टिकल 370 हटने से लेकर अब तक कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार ने क्या किया, पढ़िए.
कश्मीरी पंडितों के दर्द की दो तस्वीरें हैं. एक तस्वीर में वो लोग हैं जिन्हें 1990 के दशक में अपनी ज़मीन को छोड़कर जाना पड़ा. दूसरे में वो जो कभी घाटी छोड़कर गए ही नहीं, अनिश्चितता के साये में बरसों से घाटी में ही रहते आ रहे हैं.
वैसे तो इनके अलग-अलग अनुभव और कहानियां हैं लेकिन एक बात ये एक साथ कहते हैं- ''सरकारों ने हमारे दर्द को कभी ठीक से समझा ही नहीं.''
बीबीसी हिंदी ने ऐसे ही कई लोगों से बातचीत कर ये जानना चाहा कि आख़िर सरकार से कश्मीरी पंडित क्या चाहते हैं और अलग-अलग सरकारों ने इनके लिए क्या किया?
फिलहाल, विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' सुर्ख़ियों में है. सिनेमा हॉल से लेकर सोशल मीडिया तक इस फ़िल्म पर ख़ूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों के 'सच' को बेबाक़ी से दिखाया गया है.