कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर ओवैसी ने कही बड़ी बात, बोले- जांच कमेटी बनाए सरकार, पढ़िए पूरा इंटरव्यू
ABP News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचंड बहुमत, सपा की हार और AIMIM का सूपड़ा साफ होने के बाद ओवैसी ने abp से बातचीत की है.
कश्मीर फाइल्स विवाद पर abp न्यूज से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि कितने कश्मीरी पंडित मारे गए कितने विस्थापित हुए इसको लेकर मोदी सरकार कमीशन क्यों नहीं बना देती, उन्होंने कहा कि क्या एक फिल्म देखकर मोदी सरकार को कश्मीरी पंडितों की तकलीफ याद आ रही है.
ओवैसी बोले मैंने लोकसभा में ये कहा कि मोदी सरकार इस बात के लिए एक कमेटी बना दे और जितने भी विस्थापित लोग हैं, उन्हें वापस लेकर आए. ओवैसी ने कहा कि ओवैसी सरकार ये बता दे कि कितने कश्मीरी पंडितों का विस्थापन हुआ. ओवैसी ने कहा कि 1500 हिंदुओं की मौत पर कौन रोएगा. डोडा-पुंछ में 1500 कश्मीरी पंडित मारे गए. 89 कश्मीरी पंडित श्रीनगर मारे गए. पलायन तत्कालीन सरकार की नाकामी थी.