
कल 3 सदस्यीय पैनल से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर, मनीष तिवारी बोले- पंजाब कांग्रेस में कोई झगड़ा नहीं
ABP News
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कल पार्टी के तीन सदस्यीय पैनल से मुलाकात करेंगे. खड़गे की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति के समक्ष सोमवार और मंगलवार को करीब 50 मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने अपनी बात रखी थी.अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित समिति से मुलाकात के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि प्रदेश में पार्टी के भीतर कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कल पार्टी के तीन सदस्यीय पैनल से मुलाकात करेंगे. चुनाव की रणनीति और मुद्दों पर हुई बात- तिवारीMore Related News