
'कल हम होली खेलेंगे' से लेकर 'होली कब है' तक, बॉलीवुड के स्पेशल डायलॉग्स जिनको बोले बिना अधूरी है होली
ABP News
होली के त्योहार को बॉलीवुड कलाकारों ने बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है. आइए आपको होली स्पेशल डायलॉग्स के बारे में बताते हैं.
रंगों का त्योहार होली का हर किसी को इंतजार रहता है. होली का खुमार इसके कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाता है. इस त्योहार को लोग लोग धूमधाम से मनाते हैं. बॉलीवुड में होली पर कई गाने बने हैं. जो हिट साबित होते हैं. त्योहारों को बॉलीवुड कलाकार जिस तरह से पर्दे पर उतारते हैं उसकी बात ही निराली होती है. हर साल होली से पहले कई गाने रिलीज होते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में होली पर कई डायलॉग्स भी हैं. होली का सबसे फेमस डायलॉग्स हर किसी को याद है. आज आपको होली के स्पेशल डायलॉग्स के बारे में बताते हैं. जिसके बारे में सुनकर आपको पुराने दिन याद आ जाएंगे.
बॉलीवुड में होली को लेकर कई ऐसे डायलॉग्स लिखे गए हैं जो आज भी बहुत फेमस हैं और बच्चे बच्चे की जुबान पर छाए हुए हैं.