'कल मेरा आदमी तुम्हारे पास आ जाएगा...', पढ़ें 8 मिनट 57 सेकंड के फोन कॉल में अपने चाचा-चाची से डॉन दाऊद इब्राहिम ने क्या कहा
AajTak
महाराष्ट्र पुलिस ने दाऊद इब्राहिम का यह ऑडियो साल 2008 में इंटरसेप्ट किया था. उस ऑडियो में कुल 8 मिनट 57 सेकंड की बातचीत दर्ज है. जिसमें दाऊद अपने चाचा माजिद और उनकी पत्नी यानी अपनी चाची से बात करता है. उनके हाल चाल पूछता है.
मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का नाम पिछले कुछ घंटों से खबरों में छाया हुआ है. उसे लेकर एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म है. उसे पाकिस्तान में जहर दिए जाने की खबर खूब सुर्खियों में है. हालांकि इस बात को डी कंपनी ने भी सिरे से खारिज कर दिया है. इसी दौरान दाऊद इब्राहिम का एक पुराना ऑडियो सामने आया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ये ऑडियो नया नहीं है.
महाराष्ट्र पुलिस ने दाऊद इब्राहिम का यह ऑडियो साल 2008 में इंटरसेप्ट किया था. उस ऑडियो में कुल 8 मिनट 57 सेकंड की बातचीत दर्ज है. जिसमें दाऊद अपने चाचा माजिद और उनकी पत्नी यानी अपनी चाची से बात करता है. उनके हाल चाल पूछता है. और एक आदमी को उनके पास भेजने की बात भी करता है. क्या है उस ऑडियो में हम आपको लफ्ज-ब-लफ्ज बताते हैं.
चाची: हेलो दाऊद : सलाम वाले कुम चाची: हां कौन दाऊद: हां वालेकुम सलाम दाऊद: कौन बोल रहा है चाची: आपको कौन चाहिए दाऊद: माजिद चाचा से बात कराओ चाची: हां देती हूं दाऊद: आप कौन बोल रहे हैं चाची: मैं चाची हूं दाऊद: चाची सलाम वाले कुम चाची: हन वालेकुम सलाम बोलो दाऊद: हां दाऊद बोल रहा हूं चाची: हां बोलिये दाऊद: कैसी तबीयत है चाची: अल्लाह का शुक्र है, अल्हम्दुलिल्लाह चाची: मेरे बेटे की आवाज नहीं लग रही है दाऊद: हां चीची चाची: चीची हां बेटा, हां मेरा बच्चा, मेरा कलेजा, कैसा है अच्छा दाऊद: कैसी हैं चाची: हां बेटा अल्लाह का शुक्र है, आप लोग कैसे हैं सब लोग दाऊद: सब माशाल्लाह अच्छे हैं, सब अल्लाह का शुक्र है चाची: ये लो बेटा चाचा से बात करो
(वो माजिद को फोन देती हैं और कहती हैं दाऊद है)
दाऊद: सलाम वालेकुम माजिद: वालेकुम सलाम दाऊद: चाचा कैसी तबीयत है माजिद: हां दाऊद: तबीयत कैसी है माजिद: तबीयत ठीक है बेटा दाऊद: क्या बात है आवाज एकदम नरम है, दाऊद बोल रहा हूं माजिद: बोल दाऊद: हां चाचा तबीयत कैसी है तुम्हारी माजिद; तबीयत ठीक नहीं है दाऊद: क्या हो गया डॉक्टर को दिखाये माजिद: हां डॉक्टर चालू है दावा, दवा चालू है दाऊद: दवा चालू है? माजिद: हां दाऊद: और हनीफ और फारूख ये लोग किधर हैं माजिद: हनीफ अभी काम पर जाता है दाऊद: और आरिफ माजिद: आरिफ कुछ नहीं करता है दाऊद: अभी हैं कहां उन लोग, फारूख और आरिफ कहां हैं माजिद: हनीफ काम पर जाता है ना दाऊद: अच्छा और फारूख माजिद: फारुख अभी दुकान चलाने को लिया है दाऊद: अच्छा अच्छा अच्छा अच्छा माजिद: और क्या खबर है दाऊद: और तुम सुनाओ माजिद: क्या खबर बोल दाऊद: सब माशाल्लाह ठीक है, सब अल्लाह का शुक्र है, दुआ है तुम्हारी, माजिद: अच्छा दाऊद: क्या हुआ आवाज पहचान नहीं रहे माजिद: नहीं
दाऊद: अरे दाऊद बोल रहा हूं चाचा माजिद: दाऊद की आवाज़ नहीं है ये दाऊद: अरे हां मेरी ही आवाज है चाचा माजिद: हां दाऊद: चीची ने पहचान ली माजिद: और बोल क्या खबर दाऊद: सब माशाल्लाह ठीक है सब ठीक है माजिद: मेरी तबीयत ठीक नहीं है दाऊद: हां मेरे को मालूम पड़ा, मेरे को अनीस लंबू ने बताया था तबीयत ठीक नहीं है माजिद चाचा की माजिद: तबीयत ठीक नहीं है दाऊद: अच्छा तो डॉक्टर को दिखाओ ना माजिद: डॉक्टर की दवा चालू है दाऊद: क्या बोला डॉक्टर माजिद: चालू है दावा, डॉक्टर क्या बोलता उसमें दाऊद: अच्छा माजिद: और बोल दाऊद: तुम पहचान नहीं रहे शायद माजिद: बोल और क्या दाऊद: तुम चाची को दो
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.
कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO