कल मनाया जाएगा सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित
NDTV India
इस बार योग दिवस का मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस बार योग दिवस का मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कल 21 जून को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे. इस साल की मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है.' उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 6.30 बजे सुबह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.'More Related News