![कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, शीतकालीन प्रवास के बाद गौरीकुंड से निकली डोली केदारनाथ धाम पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/11/227ef6bf10a8d054f689b8f5024979f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, शीतकालीन प्रवास के बाद गौरीकुंड से निकली डोली केदारनाथ धाम पहुंची
ABP News
बाबा केदार की डोली शनिवार को अपनी नगरी पहूंच गई है. 17 मई को सुबह करीब पांच बजे विधि-विधान से पूजा के बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.
केदारनाथः विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह करीब पांच बजे विधि-विधान के साथ भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. प्राचीन परपंरा के मुताबिक हर साल महाशिवरात्रि के ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहुर्त निकाला जाता है. मुहुर्त निकलने के बाद पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इस बात की घोषणा की गई. शीतकालीन प्रवास के बाद गौरीकुंड से निकली डोली केदारनाथ धाम की पहुंच चुकी है. कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरी बार डोली को प्रशासन की निगरानी में वाहन से पहुंचाया गया. बाबा केदार की डोली शनिवार को अपने धाम पहुंच गई. कपाट खुलने के बाद छह माह तक धाम में ही आराध्य की पूजा-अर्चना की जाएगी.More Related News