![कल कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/e8ef73c91b2b026d61c817e8efaea9c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कल कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे राहुल गांधी
ABP News
कांग्रेस में शामिल होने से पहले कन्हैया और जिग्नेश दिल्ली के आईटीओ पर स्थित शहीदी पार्क में भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे जहां उनके साथ राहुल गांधी भी नजर आएंगे.
भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. कन्हैया के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी की मौजूदगी में दोनों युवा नेता कांग्रेस का दामन थामेंगे. जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया और दलित नेता जिग्नेश के साथ उनके कुछ साथी भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में शामिल होने से पहले कन्हैया और जिग्नेश दिल्ली के आईटीओ पर स्थित शहीदी पार्क में भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे जहां उनके साथ राहुल गांधी भी नजर आएंगे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहेंगे. इसके बाद सभी कांग्रेस दफ्तर आएंगे. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.