
कल Amazon का CEO पद छोड़ देंगे जेफ बेजोस, जानें कैसे खड़ी की 1.7 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी
NDTV India
बेजोस जब लोगों से रूबरू होते हैं तो अपने शुरुआती दिनों को याद करते हैं. उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत गैरेज से की थी. जब उन्होंने खुद ऑर्डर पैक किए और पोस्ट ऑफिस में बॉक्स ले गए.
अमेजन को एक मामूली ऑनलाइन बुकसेलर से दुनिया की सबसे शक्तिशाली ई-कॉमर्स कंपनी के रूप में स्थापित करने जेफ बेजोस कल कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे. कल यानी सोमवार को जेफ बेजोस के इस्तीफा देने के बाद एंडी जेसी अमेजन के नए सीईओ बन जाएंगे. सीईओ का पद छोड़ने के बाद वह अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे. जेफ बेजोस अपने नए करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. बेजोस अब अपनी अन्य परियोजनाओं में ज्यादा वक्त देंगे. जिसमें उनकी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन मुख्य है. इसके साथ ही वे अपने परोपकार के लक्ष्य और अन्य प्रयासों पर ज्यादा फोकस करेंगे.More Related News