
कल्याण सिंह के निधन पर बोले राजनाथ सिंह, 'मैंने अपना बड़ा भाई खो दिया'
BBC
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत बीजेपी और दूसरी पार्टी के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर होगा. उस दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने बड़े भाई को खो दिया है. कल्याण सिंह का शनिवार शाम लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. वो 89 वर्ष के थे. कल्याण सिंह को बीती 4 जुलाई को संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ़ होने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बीते शुक्रवार उनकी देखरेख में लगी मेडिकल टीम ने बताया था कि उनकी स्थिति बेहद नाज़ुक है. कल्याण सिंह 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और अगले साल बाबरी मस्जिद ध्वंस की घटना के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. वो 1997 में दोबारा मुख्यमंत्री बने और 2014 में वो राजस्थान के राज्यपाल बने. सिंह के निधन की ख़बर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.More Related News