'कलयुग' की भोली सी एक्ट्रेस SSmilly Suri अब हो चुकी है सुपरबोल्ड, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
Zee News
शादी के दो साल बाद ही 'कलयुग' (Kalyug) फेम एक्ट्रेस Ssmilly Suri पति से अलग हो गईं थीं. अपनी परेशानियों और फिल्मों में नाकामयाबी के बाद स्माइली डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं. लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कुछ फिल्मों ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी है जिन्हें सालों बाद भी फैंस ने भुलाया नहीं है. एक ऐसी ही फिल्म है 'कलयुग' (Kalyug). इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) की मासूमियत आज भी लोगों के जहन में जगह बनाए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'कलयुग' (Kalyug) वे कमसिन सी लड़की अब काफी बोल्ड हो चुकी है. जी हां! Ssmilly Suri अब इतनी बदल चुकी हैं कि उन्हें देखकर आप पहचान भी नहीं पाएंगे.
फिल्म 'कलयुग' (Kalyug) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) पिछले काफी सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. आज स्माइली काफी गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. वह लुक्स में पहले से काफी बदल चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. स्माइली सूरी बॉलीवुड में भले ही ज्यादा काम नहीं कर सकीं लेकिन आज वह एक बेहतरीन पोल डांसर हैं. हाल ही में उन्होंने बैकलेस टॉप में एक पोल डांस (Pole Dance) वाला वीडियो शेयर किया है.