कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी!
Zee News
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में नौकरी छोड़ने की दर भी क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कम रही है. इस मामले में वॉलंटरी और नॉन वॉलंटरी दोनों तरह से, भारत में यह दर कम देखने को मिली है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से आई सुस्ती के बाद आने वाले समय में भारत में बेहतर वेतन वृद्धि (Pay Rise) की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अगले साल 9.3 प्रतिशत की वेतन वृद्धि का अनुमान है, और खास बात यह है कि देश एशिया पैसिफिक रीजन में सबसे अधिक भुगतान करने वाला देश होगा.
एडवाइजरी, ब्रोकिंग और सॉल्यूशंस कंपनी विलिस टावर्स वॉटसन (Willis Towers Watson) की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि यह 2021 की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि होगी. एशिया पैसिफिक रीजन में 2021 के लिए हाईएस्ट सैलरी हाइक के लिए भारत के बाद श्रीलंका (5.5 प्रतिशत), चीन (6 प्रतिशत), इंडोनेशिया (6.9 प्रतिशत) और सिंगापुर (3.9 प्रतिशत) का स्थान है.