कर्नाटक: 2 साल का बच्चा हनुमान मंदिर में घुसा, दलित परिवार पर 23 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
ABP News
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक टी श्रीधर ने घटनास्थल का दौरा किया. दोषियों को चेतावनी दी गई और उन्होंने लड़के के पिता से माफी मांगी.
कोप्पल: कर्नाटक के कोप्पल जिले के हनुमासागर के पास मियापुरा गांव में एक दलित लड़के के माता-पिता पर 23,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. क्योंकि उनका 2 साल का बेटा हनुमान मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए चला गया. बच्चे को उसके पिता उसके जन्मदिन पर हनुमान मंदिर ले गए थे. चूंकि यहां दलितों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है, वे हमेशा बाहर से मंदिर के सामने खड़े होकर प्रार्थना करते थे.
पिता अपने बेटे के साथ बाहर से भगवान की प्रार्थना करना चाहता था. लेकिन, उत्साह में बच्चा भागकर मंदिर के अंदर चला गया और भगवान से प्रार्थना की और वापस आ गया. घटना 4 सितंबर की है.
More Related News