
कर्नाटक हिजाब विवाद: ‘यह हमारी लड़ाई है और हम अपनी लड़ाई हम खुद लड़ लेंगे’
The Wire
कर्नाटक के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को प्रतिबंधित करने को लेकर चल रहे विवाद और अदालती बहस के बीच मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते इस तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.
उडुपी: कर्नाटक के उडुपी जिले के कई कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका गया है, यह विवाद सुलझने के बजाय दिन- प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है. अदालत में सुनवाई चल रही है, जिस बीच तरह तरह की कहानियां और राजनीतिक पहलू भी निकलकर सामने आ रहे हैं.
मामले की शुरुआत 27 दिसंबर 2021 को हुई थी, जब उडुपी स्थित गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) कॉलेज फॉर गर्ल्स की आठ छात्राओं द्वारा स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
मामले को लेकर सरगर्मी तब बढ़ गई जब 15 जनवरी को मुस्लिम लड़कियों के द्वारा गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर गर्ल्स कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनकर प्ले कार्ड के साथ अपनी मांग को रखा गया.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर द वायर ने छात्राओं से बात की. इनमें से एक अस्मिया हैं. 17 साल की अस्मिया आरएन शेट्टी पीयू कॉलेज कुंडापुर की 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. अस्मिया कहती हैं, ‘लोगों को कोरोना का डर है इसलिए लोग मास्क पहनते हैं, हमें खुदा का डर है इसलिए हम हिजाब पहनते हैं, और हमें हिजाब पहनने से कोई रोक नहीं सकता’.