कर्नाटक : हिजाब विवाद और गर्माया, हिंसा के बाद स्कूल-कॉलेज तीन दिन के लिए बंद
BBC
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. अदालत ने कहा कि इस मामले में वह तर्क और क़ानून के हिसाब से फै़सला देगी.
कर्नाटक में हिजाब पहनने के मामले ने मंगलवार को हिंसक मोड़ ले लिया. हालांकि पथराव और नारेबाजी की कुछ घटनाओं के बाद पुलिस ने हालात काबू कर लिए. कर्नाटक हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान जज ने लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की.
मंगलवार को हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. लेकिन इससे पहले सुबह ही दावणगेरे, हरिहर और शिवमोगा जिले में छात्रों और उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. टकराव तब शुरू हुआ, जब सुबह हिजाब पहन कर अपने-अपने कॉलेजों में जा रही लड़कियों को कुछ छात्र रोकने की कोशिश कर रहे थे.
सुबह ही छात्र-छात्राओं के दो गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई. छात्राओं का एक गुट हिजाब पहने हुआ था, जबकि कुछ छात्र भगवा शॉल पहने पहुंच गए. दोनों गुटों के बीच नारेबाजी और तीखी बहस हुई. इस वजह से उडुपी में हिजाब मुद्दे पर कोर्ट का फैसला आने तक प्राइवेट कॉलेज बंद कर दिए गए.