कर्नाटक हिजाब विवाद: आज सुनवाई, एक मुसलमान महिला जज भी बेंच में शामिल
BBC
कर्नाटक के हिजाब विवाद पर गुरुवार को हाई कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी. अभी तक यह मामला सिंगल बेंच के पास था. इस बेंच में एक महिला जज भी शामिल हैं.
छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट के तीन जजों की बेंच आज सुनवाई करेगी. कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस रितु राज अवस्थी ने एक मुसलमान महिला जज को इस तीन सदस्यीय बेंच का सदस्य बनाया है.
ये बेंच गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी. जस्टिस जयबुनिसा मोहिउद्दीन खाजी इस बेंच की सदस्य हैं जिन्हें पिछले साल एक ज़िला जज के पद से पदोन्नति देकर हाईकोर्ट का जज बनाया गया था.
इस बेंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश ख़ुद करेंगे. पीठ के दूसरे सदस्य न्यायमूर्ति कृष्णा दीक्षित हैं जिन्होंने तीन दिनों तक हिजाब मामले पर सुनवाई करने के बाद इसे बड़ी पीठ के पास भेजने का फैसला लिया क्योंकि इस मामले में संवैधानिक सवाल और व्यक्तिगत क़ानून दोनों शामिल हैं.
बिगड़ते हालात को देखते हुए मंगलवार को राज्य सरकार ने तीन दिनों तक सभी हाईस्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया.