
कर्नाटक: हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा
ABP News
Hijab Row: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने डीजी और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की गहन जांच करने का निर्देश दिया है.
Hijab Row: हिजाब पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को जान से धमकी मिलने के बाद उन्हें सरकार ने कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने डीजी और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की गहन जांच करने का निर्देश दिया है. जिसमें कुछ लोगों ने जजों को जान से मारने की धमकी दी थी. कर्नाटक हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले जज को हत्या की धमकी दिए जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 15 मार्च को हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस को लेकर राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था.
धमकी मिलने के बाद जजों को Y श्रेणी की सुरक्षा