कर्नाटक विधानसभा में रेप वाले विवादित बयान पर छह मिनट का माफ़ीनामा
BBC
कर्नाटक विधानसभा में रेप वाले बयान पर अपनी माफ़ी में क्या बोले रमेश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को क्यों नहीं बोलने दिया?
कर्नाटक विधानसभा में रेप पर दिए बयान (मजाक) पर माफ़ी मांगने में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को गुरुवार को केवल छह मिनट लगे क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष ने विरोध कर रही महिला सदस्यों को इस मुद्दे पर एक भी शब्द बोलने की अनुमति नहीं दी.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को सोशल मीडिया पर यूजर्स का और सदन में कांग्रेस और बीजेपी की महिला सदस्यों का गुस्सा तब झेलना पड़ा जब उन्होंने बुधवार को विधानसभा में कहा कि, "एक बात कही जाती है... जब बलात्कार होना एकदम तय हो तो लेट जाओ और इसका मज़ा लो. यह ठीक वही स्थिति है जिसमें आप अभी हैं."
बुधवार को रमेश कुमार का 'रेप' वाला बयान तब आया जब विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने हाल ही में आई बाढ़ के कारण फ़सलों को हो रहे नुकसान की समस्या पर सदस्यों की प्रतिक्रिया के बाद अपनी पीड़ी ज़ाहिर की थी.
तब विधानसभा अध्यक्ष ने ज़ोर देकर कहा कि, "आप जानते हैं रमेश कुमार मुझे लगता है कि अब मुझे जो कुछ भी हो रहा है बस उसका आनंद लेना चाहिए. मैंने अब स्थिति को संभालने और सुधारने की कोशिश नहीं करने का फ़ैसला किया है. मैं इसके नतीजे देखूंगा."