कर्नाटक: लिंगायत मठ के संत की गिरफ्तारी पर सस्पेंस, नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न का है आरोप
AajTak
मुरुगा लिंगायत मठ काफी प्रसिद्ध मठ है. मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा पर नाबालिगों के यौन शोषण का आरोप लगा है. मैसूर पुलिस ने दो नाबालिगों की शिकायत के बाद संत के खिलाफ FIR दर्ज की थी. पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मठ द्वारा संचालित स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिगों ने केस दर्ज कराया है.
कर्नाटक पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा को हिरासत या गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा था. दरअसल, शिवमूर्ति मुरुगा पर नाबालिगों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उन्हें पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया.
वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने बताया कि हमने अभी तक न तो हिरासत में लिया और न ही गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अफवाहें थीं कि वे मठ से फरार हो गए हैं. हालांकि, वे कार से हाईवे पर मिले थे, वे कानूनी परामर्श लेने जा रहे थे. उन्हें पुलिस वापस चित्रदुर्ग मठ परिसर में ला रही है.
हमें कानून का आदर करना चाहिए- संत
उधर, मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा ने अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरे साथ आकर मुझे साहस दिया. डर की कोई बात नहीं है. हम कानून का सम्मान करें. यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मैं सभी का धन्यवाद कहना चाहता हूं.
क्या है मामला?
मुरुगा लिंगायत मठ काफी प्रसिद्ध मठ है. मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा पर नाबालिगों के यौन शोषण का आरोप लगा है. मैसूर पुलिस ने दो नाबालिगों की शिकायत के बाद संत के खिलाफ FIR दर्ज की थी. पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.