कर्नाटक में 4 मई तक रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा
NDTV India
कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 21,794 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,98,644 हो गई है. इसके अलावा 149 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 13,646 तक पहुंच गई है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. मंगलवार को जारी नए दिशा-निर्देश के मुताबिक 21 अप्रैल से राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जाएगा. साथ ही सप्ताहांत के दौरान पूरे दिन कर्फ्यू (Curfew) लागू रहेगा. राज्य में रात नौ से सुबह छह बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू और शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा. ये दिशा-निर्देश 4 मई सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे.More Related News