कर्नाटक में 12 मई तक कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां-कहां रहेंगी पाबंदियां
AajTak
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्नाटक सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. 27 अप्रैल से 12 मई तक सरकार द्वारा कोराना कर्फ्यू लगा दिया गया है, कुछ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.
कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. प्रतिदिन नए केसों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है. राज्यों में बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर सरकारें अलर्ट हो गई हैं. इसी क्रम में दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में भी 12 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए छूट रहेगी. कर्नाटक सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना कर्फ्यू 27 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू होगा, जो 12 मई सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान हवाई यात्रा और ट्रेनें चलती रहेंगी. फ्लाइट और ट्रेन में आने जाने वाले यात्रियों के लिए उनका टिकट पास का काम करेगा. ये लोग एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन तक कैब या ऑटो रिक्शा से सफर कर सकेंगे. टैक्सी और ऑटो रिक्शा में सफर के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.