
कर्नाटक में सामने आए कोरोना संक्रमण के 26,811 नये मामले, ब्लैक फंगस को रोकने के लिए दिए गए स्टेरॉयड नहीं देने के सुझाव
ABP News
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 26,811 नये मामले सामने आए जबकि 530 और मरीजों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने डॉक्टरों को कोविड संक्रमण के पहले सप्ताह में मरीजों को स्टेरॉयड नहीं दिए जाने का सुझाव दिया.
बेंगलुरुः कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 26,811 नये मामले सामने आए जबकि 530 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,99,784 और मृतक संख्या बढ़कर 26,929 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि दिन में 40,741 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग के अनुसार आज भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 के नये मामलों से अधिक थी. बुधवार को सामने आए कोविड-19 के नये मामलों में से 6,433 बेंगलुरु शहर के थे. वहीं शहर में 18,342 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 26 मई की शाम तक राज्य में सामने आये कोविड-19 के कुल 24,99,784 मामलों में 26,929 मौत के मामले और ठीक हो चुके 20,62,910 मरीज शामिल हैं. वर्तमान में राज्य में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 4,09,924 है.More Related News