कर्नाटक में रिकॉर्ड 39047 कोरोना के नए केस मिले, अकेले बेंगलुरु में ही 22 हजार से ज्यादा मरीज
NDTV India
दक्षिण के राज्य कर्नाटक में कोरोना के केसों की संख्या बढ़ते हुए चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 39047 नए केस सामने आए हैं. राजधानी बेंगलुरू, कोविड-19 का एपिकसेंटर बन रहा है, अकेले बेंगलुरु में ही 22 हजार से केस मिले हैं.
दक्षिण के राज्य कर्नाटक में कोरोना के केसों की संख्या बढ़ते हुए चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 39047 नए केस सामने आए हैं. राजधानी बेंगलुरू, कोविड-19 का एपिकसेंटर बन रहा है, अकेले बेंगलुरु में ही 22 हजार से केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना के कुल केसों की संख्या 14.39 लाख पहुंच गई है.राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से कोरोना संक्रमण की 'चेन' को तोड़ने कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. राज्य में इस समय कोरोना के केसों पर नियंत्रण के लिए बुधवार से सही 14 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है.More Related News