कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव, सीएम बसवराज बोम्मई बोले- पुलिस को मिले सुराग
ABP News
कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद जिले में तनाव बढ़ गया है.
कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद जिले में तनाव बढ़ गया है. घटना रात के 9 बजे घटी. मिली जानकारी के अनुसार विक्टिम का नाम हर्षा है. इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बरवराज बोम्मई ने कहा, हर्षा को रविवार रात चाकू मारा गया. जांच कल रात को ही शुरू हो गई थी. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं.
वहीं शिवमोगा जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ सेल्वामणि आर ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. स्थानीय पुलिस, आरएएफ को कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है, जो 23 फरवरी तक लागू रहेगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.