
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच खुद सीएम येदियुरप्पा ने दिए अपने एग्जिट के संकेत, जानिए क्या कहा
ABP News
येदियुरप्पा के बयान से ऐसा लगता है कि बीजेपी आलाकमान को राहत मिली होगी. वजह है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज होने के साथ ही लिंगायत समुदाय से येदियुरप्पा के समर्थन में आवाज उठने लगी है.
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलों के बीच खुद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने एग्जिट के संकेत दे दिए हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी ने उनके काम पर भरोसा कर 75 की उम्र पार करने के बावजूद मौका दिया. 25 जुलाई को उनकी सरकार के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं. जिसके बाद एक कार्यक्रम रखा गया है. उसके बाद आलाकमान जो कहेगा, वो करेंगे. साथ ही पार्टी को वापस सत्ता में लाने का कार्य भी करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों, लिंगायत संतों का भी धन्यवाद किया और उनके सहयोग की अपील की. वहीं येदियुरप्पा के इस बयान से ऐसा लगता है कि आलाकमान को काफी राहत मिली होगी. वजह साफ है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज होने के साथ ही लिंगायत समुदाय से येदियुरप्पा के समर्थन में आवाज उठने लगी है. विपक्ष कांग्रेस के भी बड़े लिंगायत नेता येदियुरप्पा के बचाव में आए हैं और बीजेपी आलाकमान को चेतावनी दी है कि लिंगायत समुदाय को नाराज न करें और येदियुरप्पा बड़े नेता होने के नाते उनकी डिग्निटी बनाएं रखें. इन नेताओं की लिस्ट में बड़े लिंगायत नेता एमबी पाटिल और शामानुर शिवाशंकरप्पा शामिल है.More Related News