
कर्नाटक में दंगाइयों के खिलाफ होगी दिल्ली जैसी कार्रवाई, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दिए संकेत
ABP News
दिल्ली में हुई हिंसा में लिप्त रहे लोगों पर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने कठोर कदम उठाए हैं. जिसे देखते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का कहना है कि राज्य में भी ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं.
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को संकेत दिया कि राज्य सरकार दंगों में संलिप्त लोगों के खिलाफ दिल्ली में की गई कार्रवाई जैसा कठोर कदम उठाने पर विचार कर रही है. जहां कथित तौर पर दंगाइयों से जुड़े ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वह इस सिलसिले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ चर्चा करेंगे.
दिल्ली के एक इलाके में हिंसा में संलिप्त रहे लोगों से कथित तौर पर संबद्ध ढांचों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किए जाने के विषय में पूछे जाने पर ज्ञानेंद्र ने कहा , "इस बारे में सोचा जा रहा है, मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि उस तर्ज पर सोचा जा रहा है. हमें दंगों में शामिल रहने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी होगी." उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि नियम-कानून उन पर लागू नहीं होते हैं, उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.