
कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार के कुछ दिन बाद ही मंत्रियों में उभरे असंतोष के सुर
NDTV India
कर्नाटक : आनंद सिंह ने अपने गृह जिले बेल्लारी में संवाददाताओं के साथ चर्चा में कहा, मैं इसके लिए नहीं कहा था. मैं केवल यही कह सकता हूं कि मैंने जो भी आग्रह किया था, वह पूरा नहीं हुआ. मैं अभी इस बारे में कमेंट नहीं सकता. मैं फिर सीएम से मिलूंगा और एक बार फिर अनुरोध करूंगा.
मंत्रिमंडल के गठन के बाद किसी भी मुख्यमंत्री के लिए विभागों का बंटवारा करना आसान काम साबित नहीं होता. हाल ही में कर्नाटक (Karnataka)के सीएम बनेबासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai)भी इसी समस्या का सामना कर रहे. अपने सभी कैबिनेट को खुश करने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस से बीजेपी में आए कांग्रेस विधायक आनंद सिंह का कहना है कि वह अपने विभाग-पर्यटन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण से संतुष्ट नहीं है. सिंह ने अपने गृह जिले बेल्लारी में संवाददाताओं के साथ चर्चा में कहा, 'मैं इसके लिए नहीं कहा था. मैं केवल यही कह सकता हूं कि मैंने जो भी आग्रह किया था, वह पूरा नहीं हुआ. मैं अभी इस बारे में कमेंट नहीं सकता. मैं फिर सीएम से मिलूंगा और एक बार फिर अनुरोध करूंगा.'More Related News