![कर्नाटक: मंदिर में प्रवेश पर दलित परिवार से शुद्धिकरण के लिए जुर्माना मांगने के पांच आरोपी गिरफ़्तार](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/10/Hathras-Rape-Case-Protest-PTI-12.jpg)
कर्नाटक: मंदिर में प्रवेश पर दलित परिवार से शुद्धिकरण के लिए जुर्माना मांगने के पांच आरोपी गिरफ़्तार
The Wire
कर्नाटक में कोप्पल जिले के मियापुरा गांव का मामला. अनुसूचित जाति के चेन्नादासर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति बीते चार सितंबर को अपने दो साल के बेटे के जन्मदिन पर मंदिर गए थे. इस दौरान परिवार मंदिर के बाहर खड़ा था, लेकिन बच्चा मंदिर में चला गया, जिससे मंदिर के पुजारी नाराज़ और अन्य लोग नाराज़ हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक टी श्रीधर ने बुधवार को बताया, ‘हमने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.’
अधिकारी ने बताया कि यह घटना चार सितंबर की है और इसका पता सोमवार (20 सितंबर) को तब चला जब एक मामला दर्ज कराया गया. श्रीधर ने कहा, ‘दलित परिवार ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.’
चेन्नादासर समुदाय से ताल्लुक रखने वाला चंद्रू चार सितंबर को अपने दो साल के बेटे के जन्मदिन पर उसके लिए भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेना चाहता था.
अधिकारी ने बताया, ‘चंद्रू और उसके परिवार के सदस्य बाहर खड़े थे, लेकिन बच्चा मंदिर में चला गया, जिससे मंदिर का पुजारी नाराज हो गया और उसने इसे एक मुद्दा बना लिया.’