![कर्नाटक: भाजपा विधायक ने महिला को धमकाया, सवाल पूछने पर हिरासत में लेने का आरोप](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/09/Arvind-Limbavali-e1662287402327.jpg)
कर्नाटक: भाजपा विधायक ने महिला को धमकाया, सवाल पूछने पर हिरासत में लेने का आरोप
The Wire
आरोप है कि कर्नाटक से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद लिम्बावली कथित तौर पर एक ज़मीन पर अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछने और अर्ज़ी देने की कोशिश कर रही एक महिला को धमकाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में सवाल पूछने पर विधायक कथित तौर पर एक संवाददाता से कहते हैं, ‘मुझसे सवाल क्यों कर रहे हो, क्या मैंने उसका रेप किया है?’
बेंगलुरु: कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद लिम्बावली शनिवार को अपने महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला को धमकी देते हुए एक वीडियो में नजर आने के बाद विवादों में घिर गए हैं.
लिम्बावली ने कथित तौर पर शहर में एक जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछने और अर्जी देने की कोशिश कर रही एक महिला को धमकाया था. इस कथित घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
विपक्षी कांग्रेस ने वीडियो क्लिप को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कर्नाटक की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को लिम्बावली के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि वह विधायक के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को राज्य की सत्ता में नहीं रहना चाहिए.
यह कथित घटना शुक्रवार (दो सितंबर) की है, जब भाजपा विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के हिस्सों का दौरा कर रहे थे, जहां पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह से भारी जल जमाव हो गया था.