
कर्नाटक बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य, सीएम ने कहा- इसे सफल बनाने के लिए प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा
ABP News
National Education Policy: सीएम ने कर्नाटक में NEP की शुरुआत करते हुए कहा कि कर्नाटक एनईपी 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. इसे सफल बनाने के लिए राज्य के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा.
National Education Policy: कर्नाटक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू कर दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सरकार इस नई शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करने के लिए डिजिटलीकरण और अनुसंधान एवं विकास की दो नीतियों को शुरू करेगी. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में एनईपी की शुरुआत करते हुए कहा, ‘कर्नाटक एनईपी, 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अगर हम इसे सफल बनाना चाहते हैं तो हमें इसे राज्य के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा.’ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए और अन्य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर कर्नाटक की सराहना की.More Related News