
कर्नाटक नगर निकाय चुनावों में BJP की करारी हार, 10 में सात जगहों पर जीती कांग्रेस
NDTV India
विधानसभा में नेता विपक्ष सिद्धारमैया ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया है. इस चुनाव के नतीजे यह स्पष्ट करते हैं कि सत्ताधारी दल बीजेपी ने कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में जनादेश खो दिया है. बीजेपी सरकार लोगों की जान से खेल रही है. इसलिए जनता ने बीजेपी को सबक सीखाया है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच कर्नाटक की सत्ता में काबिज बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नगर निकाय चुनाव (Karnataka Local Body Elections) में करारी हार मिली है. जिन 10 स्थानीय नगर निकायों में चुनाव हुए थे, उनमें से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी सिर्फ एक जगह जीत पाई है. निकाय चुनाव में जीत से कांग्रेस में खुशी का माहौल है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने 10 में से सात जगहों पर पार्टी की जीत पर खुशी जताई है.More Related News