
कर्नाटक: दो RTI एक्टिविस्ट पर जानलेवा हमला, एक की मौत तो दूसरा अस्पताल में भर्ती
ABP News
कर्नाटक में बीते 24 घंटों में दो आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले की खबर सामने आयी है जिसमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर दो आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले के मामले सामने आए हैं. पहला मामला बेल्लारी के हरापनाहल्ली का है जहां आरटीआई एक्टिविस्ट टी श्रीधर की कोई अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. वहीं दूसरा मामला बेंगलुरु से बाहर रामनगर के तावरेकेरे का है जहां आरटीआई एक्टिविस्ट वेंकटेश पर कुछ गुंडों ने हमला किया और उनके हाथ, पैर को दिन दहाड़े जख्मी किया है. टी श्रीधर की सर पर गंभीर चोट लगने से हुई मौतMore Related News