कर्नाटक: ज्यादा चावल मांगने पर मंत्री ने किसान से कहा- ‘मर जाओ’
The Quint
karnataka: कर्नाटक के फूड और सिविल सप्लाइज मंत्री उमेश कट्टी से जब एक किसान ने चावल की सप्लाई बढ़ाने का निवेदन किया तो उन्होंने कथित तौर पर किसान से ‘मरने’ को कहा, minister umesh katti asks farmer to die over demanding more rice under pds
कर्नाटक के फूड और सिविल सप्लाइज मंत्री उमेश कट्टी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. वजह है उनका एक बयान. उमेश कट्टी से जब एक किसान ने पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत चावल की सप्लाई बढ़ाने का निवेदन किया तो उन्होंने कथित तौर पर किसान से 'मरने' को कहा.हालांकि, बाद में कट्टी ने अपना बयान वापस ले लिया और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, "मैं कभी नहीं चाहता कि कोई मर जाए और सब लोग समृद्ध हों."उत्तरी कर्नाटक के गडाग के एक किसान एक्टिविस्ट ईश्वर ने 28 अप्रैल को उमेश कट्टी को फोन कर कहा कि वो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि लोग एक महीने में 2 किलो चावल में गुजर-बसर कर सकते हैं, जबकि लॉकडाउन में कई लोगों की नौकरी चली गई है. इसके जवाब में मंत्री ने कहा, "केंद्र सरकार मई और जून में पांच किलों अनाज देगी." जवाब से संतुष्ट न होने पर किसान ने पूछा कि लोग तब तक क्या व्रत रखें या मर जाएं.कट्टी ने कहा, “मर जाना बेहतर है. बेहतर होगा कि तुम चावल बेचना छोड़ दो. मुझे दोबारा कभी फोन मत करना.” राज्य सरकार ने दक्षिणी कर्नाटक में 2 किलो चावल और 3 किलो रागी और उत्तरी कर्नाटक में 2 किलो चावल और 3 किलो गेंहू या मक्का देने का फैसला किया था.मंत्री ने दिया स्पष्टीकरणमंत्री ने बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मतलब ये नहीं था कि कोई मर जाए और कर्नाटक के सभी 6.5 करोड़ लोग बचे रहें और समृद्ध हो जाएं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से आवंटित अप्रैल का पूरा PDS कोटा पहले ही बांटा जा चुका है. उमेश कट्टी ने कहा, "अगर कोई ऐसी बात कहता है तो मैं क्या करूं? हम केंद्र के कोटे से 1 से 10 मई तक दे रहे हैं. किसी को नहीं मरना चाहिए और किसी को ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए."मुख्यमंत्री से विपक्ष तक ने की आलोचनामुख्यमंत्री ऑफिस ने एक बयान में बीएस येदियुरप्पा के हवाले से कहा कि वो 'ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं और किसी किसान के 5 किलो चावल मांगने पर मंत्री का ऐसा कहना शोभा नहीं देता.'येदियुरप्पा ने कहा, "जिन इलाकों में लोगों को गेंहू नहीं चाहिए वहां 5 किलो चावल देने का इंतजाम किया जा रहा है."कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने मांग की है कि उमेश कट्टी को पद से हटाया जाए. शिवकुमार ने ट्वीट किया, "सीएम येदियु...More Related News