
कर्नाटक के CM येदियुरप्पा दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में किया गया भर्ती
NDTV India
78 वर्षीय येदियुरप्पा दूसरी बार संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले वह पिछले साल दो अगस्त को भी संक्रमित हुए थे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे अभी सही हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मुझे हल्का बुखार था, जिसके बाद मैंने कोविड-19 की जांच करवाई, जो कि पॉजिटिव निकली है. हालांकि, मैं अभी सही हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, कि सतर्क रहें और खुद को क्वारंटीन कर लें.'More Related News