
कर्नाटकः हिजाब पहनने वाली छात्राओं को विरोध के बीच ऑनलाइन क्लास लेने का विकल्प दिया
The Wire
उडुपी के महिला पीयू कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं का आरोप है कि उन्हें एक जनवरी से कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी जा रही है. भाजपा विधायक के. रघुपति भट की अध्यक्षता वाली कॉलेज विकास समिति का कहना है कि जब तक मामले का समाधान नहीं निकल जाता, तब तक छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकती हैं.
नई दिल्लीः कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में हिजाब पहनने की वजह से एक जनवरी से छह मुस्लिम छात्राओं को कक्षाओं में बैठने नहीं दिया जा रहा है लेकिन इस विवाद के बीच अब उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने का विकल्प दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन मुस्लिम लड़कियों में से एक के पिता का कहना है, ‘अगर सरकार को लगता है कि हिजाब पहनना अपराध है और वे मेरी बेटी को अंतिम परीक्षा में बैठने नहीं देने चाहते तो उसे घर पर ही रहने दें. हम चाहते हैं कि हमारी बेटियां अच्छी तरह पढ़ें और जिंदगी में आगे बढ़े लेकिन उनसे उनके अधिकार क्यों छीने जा रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि यह हताशा में लिया गया फैसला है. कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा का कहना है, ‘हमारे धर्म का पालन करने के हमारे मौलिक अधिकारों की मांग करने के लिए हमसे अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. मेरे साथ पढ़ने वालों को मुझसे बात नहीं करने दी जा रही और कोई मुझसे बात करते पाया जाता है तो उन्हें रोका जा रहा है.’
बात दें कि आरोप है कि एक जनवरी से ही उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की इन छह मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से कक्षाओं में आने नहीं दिया जा रहा.