कर्नाटकः पुलिसवालों के 'भगवा' पहनने पर बवाल, कांग्रेस ने पूछा- क्या मिसाल कायम करना चाहती है पुलिस?
AajTak
कर्नाटक में पुलिसकर्मियों के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर बवाल खड़ा हो गया है. कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल किया है कि ऐसे कपड़े पहनकर पुलिस क्या मिसाल कायम करना चाहती है. वहीं, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.
कर्नाटक की सियासत में एक नया बवाल खड़ा हो गया. ये बवाल पुलिस के भगवा रंग के शॉल ओढ़ने को लेकर हो रहा है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भगवा रंग के शॉल डाले और कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. जिसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर पुलिस का भगवाकरण करने और आरएसएस के प्रभाव को डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. Our police forces are bound by Constitutional provisions to ensure law and order, by rising above all distinctions. By donning colour of a political outfit, what kind of an example is Karnataka police setting? Will @CMofKarnataka and @DGPKarnataka look into this serious matter? The @BJP4Karnataka-led state gov, which has been implementing the ideologies of the #SanghParivar, through its back door channels, is now directly spreading them across all sections of the administration What is the motive behind police sporting saffron clothes outside stations?
76वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत अपनी स्वदेशी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा. नाक मिसाइल सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, अग्नि मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर जैसे आधुनिक हथियार शामिल होंगे. प्रलय मिसाइल और पिनाका रॉकेट सिस्टम भी दिखाए जाएंगे. आत्मनिर्भर भारत की झलक देने वाली इस परेड में स्वदेशी तकनीक से बने हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. VIDEO
योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में एक दिन पूरी सरकार के साथ रहकर सीधे दिल्ली आए हैं. उस प्रयागराज से जहां दिल्ली से बहकर पहुंची यमुना, गंगा और अदृश्य सरस्वती के साथ मिलकर संगम बनती है. उसी संगम में योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने 54 मंत्रियों के साथ स्नान किया और दिल्ली के चुनाव प्रचार में आकर योगी आदित्यनाथ ने सीधे केजरीवाल को डुबकी का चैलेंज दे दिया. सीएम योगी ने कहा कि अगर एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं औरे मेरे मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं, तो क्या केजरीवाल भी अपने मंत्रियों के साथ यमुना जी में स्नान कर सकते हैं?
रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि पांच वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की टीम ने ट्रेन दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. ट्रैक पर जान गंवाने वालों में सात नेपाल के थे. लच्छीराम खातरू पासी उन सात लोगों में शामिल थे. उनके परिवार को न केवल उनकी मौत का गम सहना पड़ा, बल्कि क्षत-विक्षत शवों से उनकी पहचान करने की बेहद दर्दनाक प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार की कमान सौंपी है. योगी ने केजरीवाल सरकार पर हिंदुत्व और विकास के मुद्दों पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दी और ओखला में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया. बीजेपी पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने भी योगी के आरोपों का जवाब दिया और नए वादे किए. दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ 13 दिन बचे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में चुनिंदा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं जहां पूर्वांचली और उत्तराखंडी वोटरों की संख्या ज्यादा है. बीजेपी ने पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के लिए यूपी-बिहार के करीब 100 नेताओं की फौज उतारी है. कांग्रेस ने भी अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. केजरीवाल अपने वोट बैंक को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा दिया गया है. यह फैसला चुनाव आयोग के आदेश पर लिया गया है. केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन नियमों के अनुसार वे दूसरे राज्य की पुलिस से सुरक्षा नहीं ले सकते. इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने भी चिंता जताई थी. अब दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी और पंजाब पुलिस से नियमित संपर्क में रहेगी.
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को Z प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. वो दूसरे राज्य की सुरक्षा की नहीं ले सकते और न और न उनको दूसरे राज्य से सुरक्षा मिल सकती है. ये कानूनी तौर पर गलत है. अगर दूसरे राज्य के VVIP आते हैं और उनके साथ सुरक्षा होती है, तो वो भी 72 घंटे ही सिक्योरिटी रख सकते हैं.
बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाहों पर बीजेपी नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत या उम्र के आधार पर उन्हें हटाने का कोई प्लान नहीं है.
तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) की हत्या की और उसकी लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इसके साथ ही बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंका. यह अपराध राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था. आतिशी ने बीजेपी नेता के भतीजे मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की है. इसी पर अब बीजेपी उम्मीदवार ने पटलवार करते हुए आरोपों को झूठा बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.